Career in Dialysis एक बहुत ही अच्छा option उन students के लिए जो medical field से जुड़े रहना चाहते हैं पर उनके पास MBBS degree नहीं है। इस article के through हम आपको ये बताना चाहते हैं की आप dialysis में अपना career कैसे बना सकते हैं। क्या-क्या courses होते एक dialysis technician बनने के लिए , admission process क्या होता है , बेस्ट colleges कौन -कौन से है और अभी बहुत सी information। हमारे इस write up को पूरा पढ़ें और अपनी queries comment के through पूछ सकते हैं या इस article में दिए गए counselling नंबर पे भी आप call कर सकते है।
इस stream में आने से पहले आपको ये जानना important है ki Dialysis hota kya hai? What is Dialysis??
Hum aksaar sunte hain ki kisi Y person ka dialysis treatment चल रहा है. Kidneys are not working properly so हमेशा हमारे मन में ये सवाल आता है की "Dialysis hai kya"? ऐसा क्या होता है जो kidney related problems ठीक हो जाती है aur पेशेंट improvements भी शो करते हैं।
So Dialysis एक ऐसा procedure है जिससे की बॉडी में waste, salt and extra water निकलता hai.ये उन पेशेंट के लिए use किया जाता है जिनके kidneys properly work नहीं करती या कोई kidney malfunction ki problem hai. Kidney malfunctioning Ek ऐसी diseases hai that require constant care and treatment regarding working of Kidney.
चलिए अब समझते हैं dialysis procedure mein होता क्या है तो जो भी dialysis करता है उनके लिए एक term hoti hai "Dialysis Technician".आपको ये designation तब दी जाती है जब आप कोई भी dialysis से रिलेटेड कोर्स कर लेते हैं। एक dialysis technician प्रॉपर इक्विपमेंट का use करते हुए body fluids को observe करता है aur waste aur toxic fluid bahar nikalta hai. ये सारा प्रोसीजर एक Dr के Super vision के under होता है।
A healthy person kidney 120 to 150 quarts of blood provide करती है each day. If kidneys are not working properly वो waste build up करना शुरू कर देती है जिसकी वजह से kidney problems हो ने लग जाती हैं। और यही ऐसा time होता है जहा dialysis technician या dialysis professional काम आते हैं। Dialysis courses educational market में बहुत popular है aur ये course career बूस्ट ke liye bahut accha है।
Dialysis medical line के easiest areas में से आता है। Courses ज्यादा लम्बे नहीं होते और easily available hote hain. Students dialysis machines/ equipments train करने के लिए prepare किये जाते हैं यानी dialysis equipments को कैसे use karna hai wo सीखते हैं . Technical Training ke alawa students Human Anatomy and Physiology, Renal diseases, blood chemistry ke bare mein bhi page.
Dialysis भी अलग - अलग types के होते हैं –
So अगर आप dialysis कोर्स opt करते हैं तो आप इनके bare में भी पड़ेंगे. इसके अलावा BSc Dialysis Technology Course opt कर सकते हैं जो इन sub-stream में available हैं -
Bachelors courses की duration है 3-year जिसमें internship भी ज़रूरी है। Apne Bachelors course ke baad aap MSc in Dialysis Technology, MSc in Renal Replacement Therapy and Dialysis Technology, MSc in Renal Science and Dialysis Technology and M.Sc.in Dialysis Therapy bi kar skate hai. PG courses 2 years ka hota hai. PG Diploma course 1-year ka hota hai.
ऐसे ही aur भी alternative courses Diploma aur certificate लेवल पे available है। Ye courses उन्हें के लिए अच्छा है जो जल्दी job ढूंढना चाहते हैं ।
Some Diploma in Dialysis/ Certificate courses are offered like–
Eligibility Criteria–
अगर आप dialysis course के किसी भी course में admission लेना चाहते हैं तो आप PCB stream se 12th passed out होने चाहिए for UG courses . अगर diploma ya certificate level का course करना चाह रहे हैं तो आप या to 10th and 12th पास होने चाहिए। Diploma/ Certificate level में किसी भी stream से apply कर सकते हैं। The basic age to apply for this course is Min – 17 to 25 years.
किसी भी dialysis courses में admission लेने के लिए आपको कोर्स eligibility को fulfill करना पड़ेगा। देखिये college ka admission depend करता है आप कौन से college में admission लेने की सोच रहे हैं। कुछ - कुछ college government हो या private वो अपना entrance examination करवाते हैं। वो इसलिए क्यूंकि top A to B grade कॉलेजेस cream candidates ko select करने के लिए entrance test करवाते हैं। कई colleges management quota में भी admission लेते हैं पर उनमें limited seats available होती हैं। किसी भी अच्छे college में बेसिक सेलेशन परसेंटेज होती है 50 % to 60% चाहिए। Agar आपके percentage 50 % से kaam हैं तो आप हमें connect कर सकते हैं हम आपको detail में guide कर देंगे se guide karenege. Ya हमें comment करें वे will definitely answer योर query।
अब बात करते है major Entrance examination की लिस्ट है जिस से आप different colleges में admission ले सकते हैं लिखे –
ये कुछ popular entrance examination है जो national level पे conduct होते हैं. Entrance exam conduct होते हैं ताकि candidates चेक बेसिक स्किल्स चेक हो सके। एग्जाम का बेसिक syllabus होता है Reasoning, English and subject-related question. और details के लिए आप model paper से गाइडेंस ले सकते हैं।
For Admission Counselling call @ 09717134336
इस section में हमने different types की कॉलेज list लगायी है। आपको इधर उधर ढूंढना नहीं पड़ेगा । आपको एक ही page pe top dialysis colleges की लिस्ट मिल जाएगी।
Types of Private/ Government College
Top 10 Government college for Dialysis course
Top 10 Private College for Dialysis
सो आप इनमें किसी भी कॉलेज को choose कर सकते हैं whether private or government. अगर आप चाहते हैं की ap ek reasonable price पे course कर सकते तो आप government college पिक कर सकते हैं।
जब भी हम किसी student या parent को guide करते है तो ऐसा देखा गया है की fees structure ek bahut bada concern rehta है। पर अगर आप dialysis course choose करते हैं तो आपको fees related problem नहीं आएगी . इसका reason ये है ki ये एक reasonable कोर्स जिसमें ऐसे सब्जेक्ट्स नहीं हैं जिसके लिए कुछ additional jaise HI- Tech machines , seminars and workshops ( ek bahut bade level pe) की need हो। So course की fees आपको depend करेगा आप कौन सा course le रहे हैं जैसे
ये एक approximate कॉस्ट है जो college to college depend करेगी और वो केसी facility offer कर रहा है उस पे भी depend करेगा।
अगर career की बात करें dialysis कोर्स करने बाद आपको multispecialist hospitals, अच्छे dialysis centres and home settings में काम करने को मिल सकता है। आपको job India में नहीं बल्कि विदेशों में भी मिल सकती है . आप कई government and private hospitals में काम कर सकते हैं . आप areas like outpatient clinics, freestanding dialysis centers and research and educational Institutes. अगर आप जॉब नहीं करना चाहते तो आप Graduation कर सकते अगर अपने diploma किया है dialysis में . Agar apne graduation किया हुआ है तो आप masters course कर सकते हैं like Masters of Sciences ya आप आगे पढ़ना चाहते जैसे आप research की फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप M.Phil/ PhD कोर्स कर सकते हैं।
कुछ designation जो आप work कर सकते हैं like–
अगर सैलरी की बात करें तो इस फील्ड में सैलरी आपको 15 k se 25k तक मिल सकती है स्टार्टिंग .Apki starting salary कुछ इन points में भी depend करती है like –
एक बार आप इस field में enter हो गए तो कुछ साल के experience के बाद आप INR 70k to 90k per month कमा सकते हैं।
Some Top Recruiters जो dialysis technician को लेते हैं वो हैं -
If you want to go abroad country like Singapore . Australia , America or Malaysia for Dialysis course then आपको कॉलेज चेक करने होंगे . हम आपको suggest करेंगे की आप किसी अच्छी university se course पूरा करें jo A to B level ग्रेडिंग की हो . Make sure की आप international rating check करें और IELTS /GRE क्लियर करेरीन whatsoever is a requirement according to the country . अगर अपने कोई additional certificate लिए हुए हैं जो Dialysis से रिलेवेंट हो ya internship की हो तो ये और भी अच्छा है क्यूंकि इस से apko apna statement of purpose बनाने में मदद मिलेगी . Make sure आप आपका 10th and 12th academic स्कोर स्ट्रांग हो, उस से भी एक अच्छी university में admission लेने में मदद मिलती है।
Some top Universities in Abroad जिसमें आप अपना dialysis course find कर sakte हैं (only if you are academically strong) –
और भी ऐसी बहुत सी international universities हैं जो dialysis course offer करती हैं . हमारे लिए एक- एक university ko mention करना थोड़ा मुश्किल होगा . पर अगर आपके दिमाग कोई partuclar university है India ya abroad आप apni queries हमसे शेयर कर सकते हैं , we will guide you.
और अगर अपने dialysis ka course India से किया है पर आप बहार जाने की सोच रहे हैं तो हम apko Malaysia , Singapore jaisi country में try करने को बोलेंगे kyunki वहां बहुत saari oppurtunities हैं for Dialysis professional . आप उसके लिए अपना proper resume बना सकते हैं with your qualification and experience if any . आप professionals की भी हेल्प ले सकते हैं जैसे resume writers . ये सर्विस आपको ऑनलाइन जॉब साइट्स में मिल जाएगी like naukri.com,monster.com,bixee.com etc . आप इन sites पे register कर सकते हैं और अपना resume upload कर सकते हैं . इसके बाद आपको jobs find करने में easy होगा।
Dialysis courses में आप ये सब mentioned subjects पढ़ेंगे जैसे -
ये easy subjects हैं और आप इसको easily cope up कर पाएंगे . ये जो subjects मैंने बताये हैं वो कोर subjects के हैं। आपके subjects different हो सकता है जो vary करेगा आप UG course ले रहे हैं या certificate/ diploma course.